ऑइल टपकने का कह कर न्यायाधीश की कार का किया पीछा, न्यायाधीश कार चैक करने उतरे तो ले उड़ा 2 तोला सोना और 30 हजार रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम के डीडीनगर थाने की पुलिस ने एक विधिविरुद्ध बालक को जज की कार से 2 तोला सोना, 30 हजार रुपए सहित अन्य सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ऑइल टपकने का कह कर न्यायाधीश की कार का किया पीछा, न्यायाधीश कार चैक करने उतरे तो ले उड़ा 2 तोला सोना और 30 हजार रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जज के वाहन से चोरी का प्रतीकात्मक चित्र।

चोरी गया सोना, पर्स, एटीएम कार्ड सहित करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे जज तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। मंदसौर श्रम न्यायालय में पदस्थ जज जय पाटीदार को चकमा देकर बदमाश 2 तोला सोना, 30 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़ा। दीनदयालनगर पुलिस ने मामले में नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया माल बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मंदसौर लेबर कोर्ट के जज पाटीदार रतलाम श्रम न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की सुनवाई के चलते रतलाम आए हुए थे। 10 अक्टूबर (मंगलवार) को सुनवाई खत्म होने के बाद शाम को वे  अपने कार से पॉवर हाउस रोड से सैलाना बस स्टैंड चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने इशारा कर बताया कि उनकी कार से ऑइल टपक रहा है। जज ने उस समय उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। सैलाना रोड ओवर ब्रिज पर उन्होंने कार रोकी और बोनट खौलकर चैक करने लगे। वे इंजिन चैक करने के बाद बोनट बंद कर जैसे ही कार में लौटे तो सीट पर रखा उनका पर्स गायब था।

जज पाटीदार ने तत्काल श्रम न्यायालय रतलाम में पदस्थ अपने रीडर केशूराम मेहता को बुलाया और दोनों औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। वहां उन्होंने यहां उन्होंने थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी वर्मा ने तत्काल पुलिसकर्मी को जज के साथ हाट रोट स्थित पुलिस चौकी भिजावाया जहां उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई।

चुराया गया सारा सामान हो गया बरामद

जानकारी मिलने पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में डीडी नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गडरिया एवं हाट रोड चौकी प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जज पाटीदार द्वारा बताए हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से अपराध में एक विधिविरुद्ध बालक के शामिल होने का पता चला। पुलिस ने उक्त विधिविरुद्ध बालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जज पाटीदार की कार से चुराया गया 02 तोला सोना, पर्स, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, नकद राशि सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए कीमती का सामान बरामद कर लिया।