रतलाम शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प, 35 शक्ति केंद्रों में बूथ विजय के लिए सम्मेलन भी हुए
गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अंतिम दिन की तैयारी अभी से करने की बात कही है। उधर, भाजपा ने 2 दिन में 35 वार्डों में स्थित शक्ति केंद्रों में सम्मेलन आयोजित कर बूथ विजय का संकल्प लिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। इसमें प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की जीत दर्ज करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला प्रवास प्रभारी वडोदरा विधायक केयूर भाई रोकड़िया ने विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में मार्गदर्शन दिया।
जिला प्रभारी रोकड़िया ने चुनाव की विभिन्न तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अंतिम दिन की तैयारी अभी से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता को लड़ना है। भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है, जिससे पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करे।
विधानसभा प्रत्याशी काश्यप ने इस मौके पर कहा कि विधानसभा चुनाव आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी है। इसमें की गई मेहनत का परिणाम लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। इसलिए शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें। उन्होंने चुनाव प्रबंधन की तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। संचालन एवं आभार प्रदर्शन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल द्वारा किया गया।बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
भाजपा अजा मोर्चा का सम्मेलन आज, पिछड़ा वर्ग का कल होगा
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे रंगोली सभागार में होगा। सम्मेलन को जिला प्रवास प्रभारी वडोदरा विधायक केयूर भाई रोकड़िया, विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संबोधित करेंगे। 20 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को अजा एवं पिछड़ा मोर्चा की बैठक हुई। इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के ज़िला प्रभारी सुनील सारस्वत, विधानसभा प्रभारी सुदीप पटेल सहित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रतलाम शहर में दो दिन में 35 वार्डों के शक्ति केंद्रों में हुए सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिले में बुधवार को शक्ति केन्द्र स्तर पर शक्ति सम्मेलन आयोजित किए गए। मंगलवार एवं बुधवार के दौरान कुल 35 वार्डों में शक्ति सम्मेलन आयोजित हुए। इनमें अलग-अलग स्थानों पर भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं पंच परमेश्वर उपस्थित रहे।
वार्ड क्र. 49 का शक्ति सम्मेलन रंगरेज रोड पर आयोजित हुआ। इसमें जिला महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प दिलाया। सम्मेलन में मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा, रजनीश गोयल, राजेन्द्र राठौड़, अशोक यादव, मोहन चौपड़ा, महेश अग्रवाल, विपिन श्रीमाल, शांतिलाल उपाध्याय उपस्थित रहे।
वार्ड क्र. 18 का शक्ति सम्मेलन बुद्धेश्वर हॉल में संपन्न हुआ। इसमें जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी ने बूथ विजय संकल्प दिलाया। इस दौरान नंदकिशोर पंवार, विजय पोरवाल ‘पासा’, भरत सोलंकी, नीलेश बाफना, राखी व्यास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।