'त्रिशला नंदन' व 'राम गुरु' के जयकारों और 'नवकार महामंत्र' के उद्घोष के साथ 'समता भवन' लोकार्पित, गादिया व कटारिया परिवार की जैन समाज को सौगात

रतलाम के कटारिया और गादिया परिवार ने परिवारों के दिवंगतों की स्मृति में समता भवन का निर्माण किया गया है। यह समाज को समर्पित किया गया।

'त्रिशला नंदन' व 'राम गुरु' के जयकारों और 'नवकार महामंत्र' के उद्घोष के साथ 'समता भवन' लोकार्पित, गादिया व कटारिया परिवार की जैन समाज को सौगात
कटारिया एवं गादिया परिवार द्वारा निर्मित समता भवन के लोकार्पण समारोह में उपस्थित अतिथि एवं समाजजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ऊंकाला रोड स्थित समता सिटी परिसर त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की…’ और जय जयकार, जयकार राम गुरु की जय जयकार…’ के उद्घोष व नवकार महामंत्र के जाप से गूंज उठा। अवसर था भारत माता मंदिर के पास नवीन समता भवन के लोकार्पण का। धूलचन्द पन्नालाल कटारिया और केसरीमल सुजानमल गादिया की स्मृति में निर्मित भवन साधुमार्गी जैन संघ को समर्पित किया गया।

कटारिया और गादिया परिवार द्वारा निर्मित समता भवन समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया व महेन्द्र गादिया ने श्री संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना, पूर्व गृह मंत्री व संघ के हिम्मत कोठारी, मदनलाल कटारिया, बाबूलाल सेठिया, चन्दन पिरोदिया, चन्दन छाजेड़, कपूर कोठारी, कांतिलाल छाजेड़, निर्मल मूणत, निर्मल लुनिया, अतुल बाफना, रमेश कटारिया, विकास छाजेड़ आदि पदाधिकारी को समर्पित किया।

कटारिया और गादिया परिवार का किया अभिनंदन

भवन लोकार्पण और समर्पण समारोह की शुरुआत केसर पैलेस पर नवकार महामंत्र के जाप के साथ हुई। तत्पश्चात नवनिर्मित समता भवन पर जाप के साथ रामेश चालीसा हुई। अतिथियों और आमंत्रित जनों का स्वागत समाजसेवी महेन्द्र गादिया ने किया। स्वागत उद्बोधन सुदर्शन पिरोदिया ने दिया। मांगलिक शांतिलाल भटेवरा ने सुनाई। समाज को सौगात देने के लिए रवि कटारिया, सुनील कटारिया, प्रीतेश गादिया ने दोनों समाजसेवियों का स्वागत किया। साधुमार्गी जैन संघ व महिला मंडल की चंद्रकांता पिरोदिया, जूली पिरोदिया, बहू मण्डल की राधिका बाफना, युवा संघ के अध्यक्ष पंकज मूणत, पवन गोरेचा, बालक-बालिका मण्डल के सम्भव कोठारी, इशिता मूणत, नेमचंद कोठारी परिवार, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, महेन्द्र कोठारी, ललित कोठारी, सुनील कोठारी ने भी सम्मान किया। संचालन चंदन पिरोदिया ने किया। आभार समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया और संघ के दशरथ बाफना ने माना।

ये बने भवन लोकार्पण समारोह के साक्षी

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चेलावत, मंत्री कमल पिरोदिया, बदनावर के प्रेमचंद बोहरा, जावरा के अध्यक्ष अभय भंडारी, बिरमावल अध्यक्ष श्रेणिक पीपाड़ा, खाचरोद से अनिल बरखेड़ा वाले, महापौर प्रहलाद पटेल, महेन्द्र कटारिया, विप्लव जैन, धर्मेन्द्र रांका, वर्धमान स्थानकवासी अध्यक्ष सुरेश कटारिया, श्री संघ देवसुर तपागच्छ के अभय लुनिया, आराधना भवन के अशोक लुनिया, त्रिस्तुतिक संघ के राजेन्द्र लुनावत, ऋषभ देव केसरीमल पेढ़ी के अध्यक्ष राजेन्द्र खाबिया, दिगम्बर समाज के ओम अग्रवाल, धर्मदास श्री संघ व सौभाग्य नवयुवक मंडल के रखब चत्तर, सुरेन्द्र गादिया, तेरापंथ संघ के अध्यक्ष दिलीप मांडोत, संघ के विजेन्द्र गादिया, पार्षद यासमीन शेरानी, कांतिलाल कटारिया, कार्यकारिणी सदस्य ललित कोठारी, शुशील गोरेचा, प्रकाश नांदेचा, श्रेणिक माण्डोत, राजेश सियार, प्रसन्नजीत बोहरा के अलावा दलौदा संघ अध्यक्ष, रावटी, इंदौर व जोधपुर संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ श्रावक, समस्त जैन सोशल ग्रुप, रोटरी क्लब, सोमेश्वर समिति, नवकार जाप समिति (समता परिसर), जीतो एवं प्रॉपर्टी संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जानिए, कहां से कितनी दूरी है समता भवन की

समाजसेवा महेंद्र गादिया ने बताया समता भवन महलवाड़े से 2.1 किमी, दोबत्ती चौराहे से 2.6 किमी, कालिकामाता मंदिर से 1.8 किमी, घासबाजार से 2.6 किमी, नानेश निकेतन दिलीप निगर से 2.4 किमी, प्रतापनगर ब्रिज से 1 किमी और संत रविदास चौक (चमारिया नाका-करमदी रोड) से 2.1 किमी है। ये मार्ग संत और सतीवर्याओं के विहार के मार्ग की दूरी है।