एक और अनूठा आयोजन : 'सुनें सुनाएं का 28वां सोपान 5 जनवरी को, पहली बार सिर्फ नन्हे फूलों से महकेगी ये बगिया, पुरस्कार वितरण और पुस्तक विमोचन भी होगा
रतलाम में 5 जनवरी को एक और अनूठा आयोजन होने जा रहा है। रचनात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए सुनें सुनाएं के 28वां सोपान बच्चों के नाम होगा। इस दौरान पुरस्कार वितरण और पुस्तक का विमोचन भी होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नए वर्ष की शुरुआत में 'सुनें सुनाएं' का 28वां सोपान हर बार से थोड़ा अलग होगा। इस बार बीस बच्चे अपनी प्रिय रचनाओं का पाठ कर शहर के रचनात्मक भविष्य का आश्वासन देंगे। डॉ. जयकुमार 'जलज' स्मृति कविता स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत कर युवाओं की सक्रियता का परिचय दिया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला की पुस्तक का विमोचन कर शहर की प्रतिष्ठा में वृद्धि की जाएगी।
5 जनवरी (रविवार) को जीडी अंकलेसरिया रोटरी हाल पर आयोजित कार्यक्रम में कोई अतिथि नहीं होगा न ही अध्यक्ष। सबकुछ आत्मीयता से होगा। प्रातः 11 बजे से नियमित सोपान के तहत चौदह वर्ष तक के बीस बच्चे अपनी रचनाएं पढ़ेंगे। बच्चों की प्रस्तुति के उपरांत डॉ. जयकुमार 'जलज' स्मृति कविता स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार और सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।। इस स्पर्धा में पुरस्कृत होने वाले पांच विद्यार्थियों द्वारा अपनी रचना का पाठ भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जलज जी की पुत्रियों श्रद्धा पद्म घाटे और स्मिता निर्मल हुम्बड़ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा का क्रियान्वयन 'सुनें सुनाएं' द्वारा किया गया था।
आयोजन के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला के निबंध संग्रह "शांति के टापू पर समुद्र का मंगलगान" का विमोचन किया जाएगा। 'सुनें सुनाएं' ने शहर के सुधिजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।
28वें सोपान में ये बच्चे देंगे प्रस्तुति
1. काव्या व्यास ( 9) - काला कौआ (डॉ. हरिवंश राय 'बच्चन')
2. चहक शर्मा (6) - ऐसा तोता पाला जी (प्रकाश मनु)
3. प्रविज्ञ चौरड़िया (12) - बसन्त की बहार (अज्ञात)
4. दिव्यांशी दीक्षित (8) - यह कदम्ब का पेड़ (सुभद्रा कुमारी चौहान)
5. मेघा राजपुरोहित (14)- एक जतन और (डॉ. जयकुमार 'जलज')
6. अर्थ दशोत्तर (10)- थोड़ी धरती पाऊं - (सर्वेश्वर दयाल सक्सेना)
7. हमज़ा ख़ान (14) - चंद अशआर
8. गोपिका बैरागी (8) - कोशिश कर (आनंद परम)
9. ख़ुशी तिवारी (11) - हम पंछी इक डाल के (डॉ. शिवमंगल सिंह 'सुमन')
10. इफरा अंसारी (8) - क्या हंसीं दिन (सिद्दीक़ रतलामी)
11. पार्थ पाठक (13) - क़दम मिलाकर चलना होगा - अज्ञात
12. हर्षी तिवारी (4) - ऊं भूर्भुव स्व: (गायत्री मंत्र)
13. नवप्रताप सिंह सिसौदिया (6) - नन्हा पौधा (अज्ञात)
14. ध्वनि डोडिया (5) - बात करोगे सच्ची - सच्ची (अज्ञात)
15. मिहित गांधी (7) - लहरों से डरकर नौका - श्री सोहनलाल द्विवेदी
16. अबीर पाठक (8) - हमारी धरती (अज्ञात)
17. आद्रिका जोशी (8) - देवी गान (स्तुति)
18. गुलफिशा अंसारी (10) - अगर तुम हो पत्थर (सिद्दीक़ रतलामी)
19. मोक्षित गांधी (13) - हम पंछी उन्मुक्त गगन के (डॉ. शिवमंगल सिंह 'सुमन')
20. भूमिका निनामा (13) - अच्छा है पर कभी-कभी (हुल्लड़ मुरादाबादी)