एक्शन लगातार : अमन के दुश्मन शाहरुख और नौशाद के घरों पर भी चला बुलडोजर, गाय के बछड़े का सिर काट कर मंदिर में फेंकने के लिए दिया था

पुलिस और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में जिले की शांति भंग करने वालों को बख्शेगी नहीं। प्रशासन ने जावरा के मंदिर में फेंकने के लिए गाय के बछड़े का सिर काटने वाले दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया।

एक्शन लगातार : अमन के दुश्मन शाहरुख और नौशाद के घरों पर भी चला बुलडोजर, गाय के बछड़े का सिर काट कर मंदिर में फेंकने के लिए दिया था
अमन के दुश्मन नौशाद और शाहरुख के जावरा स्थित मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में बछड़े का कटा सिर फेंकने के लिए देने वाले दोनों आरोपियों के घरों पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। मामले में दो आरोपियों के घरों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। चारों आरोपी रासूका के तहत उज्जैन जिले की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

रतलाम जिले के जावरा नगर में स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में बछड़े का कटा हुआ सिर फेंकने के मामले में पुलिस ने जहा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही आज रविवार को पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही की। जावरा के मंदिर में गोवंश का अवशेष फेंक कर शांति भंग करने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रासुका के तहत सेंट्रल जेल भेज चुकी है। इनमें 24 वर्षीय सलमान पिता मोहम्मद मेव निवासी मेवातीपुरा जावरा, 19 वर्षीय शाकिर पिता शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड जावरा, 40 वर्षीय नौशाद पिता भूरे खां कुरैशी निवासी जूना कबाड़ा जावरा और 25 वर्षीय शाहरुख पिता अब्दुल सत्तार निवासी अरब साहब कॉलोनी जावरा शामिल हैं। जावरा एसडीएम राधा महंत ने बताया कि आरोपियों के मकान का एलिवेशन सरकारी जमीन पर था। जिसे तोड़ा गया है। जावरा सीएसपी दुर्गेश अर्मो के अनुसार आरोपियों के बैंक खाते सहित अन्य जानकारियां निकाली जा रही हैं।

यह भी देखें... बड़ी कार्रवाई : मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने वाले आरोपियों को रासुका में सेंट्रल जेल भेजा, पुलिस ने रातभर कॉम्बिंग गश्त कर 140 से अधिक अपराधियों पर कार्रवाई की

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का किया था प्रयास

इनमें से सलमान और शाकिर के मकानों पर दो दिन पूर्व प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया था। नौशाद और शाहरुख के मकानों पर भी रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बता दें कि नौशाद और शाहरुख ने ही गाय के बछड़े का सिर काट कर सलमान और शाकिर को दिया था। उन्होंने 14-15 की दरमियानी रात को जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में गणेश जी की मूर्ति के सामने फेंक दिया था। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए की गई कार्रवाई के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए जावरा बंद कराया था और फोरलेन पर चक्काजाम भी कर दिया था।

एसीएन टाइम्स की अपील

देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश में भी रतलाम हमेशा से शांति का टापू रहा है। कुछ शरारती तत्वों से यह शांति देखी नहीं जाती। इसलिए वे इसे भंग करने का कुत्सित प्रयास कर लेते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाता है और जावरा की घटना को लेकर भी वे काफी मुस्तैद हैं। एसीएन टाइम्स की भी यही अपील है कि कतिपय शरारती तत्वों की कोशिशों से प्रभावित होकर किसी प्रकार की अप्रिय प्रतिक्रिया देकर शांति को भंग करने के असामाजिक तत्वों के प्रयासों को बल नहीं दें। यह देश, राज्य, जिला, शहर और समाज हम सभी का है, इसकी बेहतरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।