इन 5 संभागों सहित अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, प्रदेश के अन्य हिस्सों में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अऩुसार प्रदेश के पांच संभागों व कुछ अन्य जिलों में आगामी 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इन 5 संभागों सहित अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, प्रदेश के अन्य हिस्सों में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान।

खजुराहो, खंडवा, खरगौन, राजगढ़ और दमोह में रहा सर्वाधिक 41 डिग्री तापमान

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रदेश के पांच संभागों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इधर बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक तापमान खजुराहो, खंडवा, खरगौन, राजगढ़ और दमोह में दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 25 मई की सुबह तक प्रदेश के रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल एवं भोपाल संभागों के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा नर्मदापुरम्, बैतूल, देवास, भिंड, मुरैना में भी बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बाछौरें आ सकती हैं। इन संभागों व जिलों में बिजली चमकने, बिजली गिरने के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान।

सबसे ज्यादा 5 सेंटीमीटर बिलहरी में हुई बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई संभागों व जिलों में बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर एवं शहडोल संभाग के विभिन्न जिलों के अलावा उज्जैन और नर्मदापुरम् व इंदौर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई। सबसे ज्यादा 5 सेंटीमीटर बारिश बिलहरी और 4 सेंटीमीटर कटनी में दर्ज की गई। जबकि पन्ना, नागौद, छतरपुर, सतना सिंगरौली, नौगांव, कोलारस, बमौरी, इसगढ़, ग्यारसपुर में 2-2 सेंटीमीटर औसत बारिश हुई।