RSS का पथ संचलन आज, 5 स्थानों से निकलेंगे स्वयंसेवकों के जत्थे, आप भी हो रहे हैं शामिल तो इन बातों का रखें ध्यान

संघ शताब्दी वर्ष के तहत रतलाम में 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकलेगा। इसके लिए समाज और स्वयं सेवकों के लिए जारी दिशा-निर्देश यहां पढ़ें।

RSS का पथ संचलन आज, 5 स्थानों से निकलेंगे स्वयंसेवकों के जत्थे, आप भी हो रहे हैं शामिल तो इन बातों का रखें ध्यान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आज (5 अक्टूबर, रविवार) को पथसंचलन निकाला जाएगा। शहर में 5 स्थानों से स्वयंसेवकों के जत्थे एक ही समय पर रवाना होंगे और महासंगम के बाद एक साथ आग बढ़ेंगे। पथ संचलन में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों के लिए संघ की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है। पथ संचलन के लिए रूट भी जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार पथ संचलन रविवार को दोपहर 3 बजे शहर के पांच अलग-अलग स्थानों से निकलेंगे। शहीद चौक और राम मंदिर चौराहों पर दो-दो उपनगर का संगम निर्धारित किया गया। यहां से ये सभी आगे बढ़ेंगे और इनका मुख्य संगम सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप प्रतिमा पर होगा। इसके बाद सभी स्वयं सेवक एकीकृत पथ संचलन के रूप में पावर हाउस रोड होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।

समाज से अपेक्षा

बता दें, कि संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है। उसकी ओर से सभी नगरवासियों को अपना व्यवसाय स्वेच्छा से बंद रख कर यातायात को सुगम बनाने में सहयोग करने का आह्वन किया गया है। वृद्ध एवं प्रौढ़ जन के लिए संचलन मार्ग पर कुर्सी लगाकर उन्हें संचलन देखने के लिए सामाजिक संगठन मदद कर सकते हैं। मुख्य संचलन मार्ग एवं उप नगर के संचलन मार्ग पर समाजजन अपने स्तर पर स्वागत मंच आदि लगाकर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। मातृशक्ति संचलन के मार्ग पर रंगोली बना सकती हैं। किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहें और उसे फैलाने में मदद नहीं करें। उप नगर में होने वाले कार्यक्रम में आमजन उपस्थित रहकर बौद्धिक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही संचलन में शामिल होने वाले स्वयं सेवकों के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वयं सेवकों के लिए निर्देश

  • संचलन में शामिल कोई भी स्वयं सेवक मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करे।
  • यदि बारिश की स्तिथि निर्मित हो तो अपने मोबाइल सुरक्षित रखने हेतु अपनी-अपनी जेब में पॉलिथिन भी रखें।
  • सिर्फ 5 से 13 वर्ष तक की आयु के स्वयंसेवक ही संचलन के मार्ग पर राष्ट्रीय जय घोष करें। अन्य किसी स्वयं सेवक को किसी प्रकार का जय घोष नहीं करना है।
  • प्रत्येक उप नगर से निकलने वाले संचलन की पार्किंग व्यवस्था को पूर्व में ही ज्ञात कर लेना है ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो।
  • स्वयं सेवकों को गणवेश एवं साहित्य उप नगर के कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध हो सकेंगे।
  • संचलन में साथ चलने वाले स्वयं सेवक अपनी बस्ती का नाम एवं उप नगर का नाम ध्यान में रखें। उन्हें उसी अनुरूप रचना में खड़े होना है।
  • अपने वाहन स्वयं सेवक कहां पार्क करेंगे एवं आम नागरिक कहां पार्क करेंगे इस बात को अपनी बस्ती एवं उप नगर के व्यवस्था प्रमुख से समझ लें।
  • मंच से दिए जाने वाले निर्देशों का आप सभी अक्षरश: पालन करें।
  • अन्य जानकारी संचार माध्यमों से अपने मोहल्ला प्रमुख, बस्ती प्रमुख, नगर एवम उपनगर प्रमुखों से व्यक्तिगत प्राप्त कर अनुशासन को हर हाल में बनाए रखें।

एसपी-कलेक्टर ने देखा रूट, व्यवस्थाएं जानीं

नवागत कलेक्टर मीशा सिंह और एसपी अमित कुमार शनिवार देर शाम शहर की सड़कों पर उतरे। उन्होंने पथ संचलन के रूट का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के बारे में भी समझा। अधिकारीद्वय ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पुलिस ने तैयार किया रूट प्लान, इसके पालन अवश्य करें

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा निकाले जाने वाले पथ संचलन में को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा पथ रूट प्लान और यातायात डायवर्शन प्लान भी जारी किए गए हैं। पुलिस ने सभी से इसका पालन करने की अपेक्षा की है ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो।

मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था

  1. बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हैवी व्हीकल का शाम 16.00 बजे से पुर्णतःमार्ग परिवर्तित रहेगा।
  2. वरोठ माता मंदिर से बाजना बस स्टैण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हैवी व्हीकल का शाम 16.00 बजे से पूर्णतः मार्ग परिवर्तित रहेगा
  3. करमदी से संत रविदास चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हैवी व्हीकल का शाम 16.00 बजे से पूर्णतः मार्ग परिवर्तित रहेगा ।
  4. प्रताप नगर पुलिया से फव्वारा चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 16.00 बजे से पूर्णतः मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  5. दिलबहार चौराहा से दो बत्ती की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हैवी व्हीकल का शाम 16.00 बजे से पूर्णतः मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  6. पार्किंग की व्यवस्था बीमा अस्पताल परिसर, सेठिया मैरिज गार्डन, जैन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, आई.टी.आई. मैदान, 80 फिट रोड मेला ग्राउण्ड व कॉन्वेंट तिराहा SBI ब्रांच पर रहेगी।