खुशखबरी : रतलाम के CM राइज विनोबा स्कूल के स्टूडेंट पढ़ेंगे रोबोट की कार्यप्रणाली, रोबोटिक्स लैब के लिए हुआ चयन

रतलाम जिले के लिए खुशखबर है। जिले के सीएम राइज विनोबा स्कूल का चयन रोबोटिक्स लैब के लिए हुआ है। यहां के बच्चे रोबोट की कार्यप्रणाली के बारे में पढ़ सकेंगे।

खुशखबरी : रतलाम के CM राइज विनोबा स्कूल के स्टूडेंट पढ़ेंगे रोबोट की कार्यप्रणाली, रोबोटिक्स लैब के लिए हुआ चयन
रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल में स्थापित होगी रोबोटिक्स लैब।

स्टार्स परियोजना के तहत रतलाम जिले के एकमात्र जिले का हुआ चयन, प्रदेश के 52 जिलों में स्थापित होगी एक-एक रोबोटिक्स लैब

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासकीय सीएम राइज विनोबा स्कूल के बच्चे भी अब बड़े प्राइवेट स्कूलों की तरह रोबोट की कार्यप्रणाली के बारे में जान और समझ सकेंगे। अब उन्हें भी रोबोटिक्स के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा। यहां रोबोटिक्स लैब की स्थापना की जा रही है। इससे विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह है।

स्कूलों में छात्रों को रोबोट की सामान्य कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के सेकंडरी एजुकेशन विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्टार्स प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। सीएम राइज विनोबा स्कूल की प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मध्य प्रदेश के 52 शासकीय हाईस्कूल और हायर सेंकडरी स्कूलों में रोबोटिक्स लैब की स्थापना की जाना है। प्रत्येक जिले में एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है। रतलाम जिले में सीएम राइज विनोबा स्कूल का चयन इस हेतु हुआ है।

नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के अनुसार रोबोटिक्स लैब के लिए संस्था का चयन होना हमारे लिए गौरव की बात है। राठौर के अनुसार इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों को रोबोट प्रणाली का प्रारंभिक ज्ञान देना, रोबोटिक एल्गोरिथम का डिजाइन तैयार करना और इलेक्ट्रॉनिक मॉडल बनाना आदि शामिल किया जा सकेगा। रोबोटिक्स लैब से छात्रों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी भी समझ सकेंगे प्रणाली

जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने विद्यालय को रोबोटिक्स लैब मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि इसके माध्यम से विद्यार्थी और शिक्षक आम लोगों से जुड़ी समस्याओं पर मॉडल बना पाएंगे और विद्यार्थियों में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में काम करने की जिज्ञासा पैदा होगी। जिले के अन्य विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी भी रोबोटिक्स लैब की कार्य-प्रणाली से परिचित हो सकेंगे।

यह कंपनी स्थापित करेगी लैब

समग्र शिक्षा अभियान की अपर परियोजना संचालक मनीषा सेतिया के अनुसार रोबोटिक्स लैब स्थापित करने के लिए एजिलो रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड को आदेश दिया गया है। कंपनी द्वारा स्कूल में लैब से संबंधित सामग्री कुरियर के माध्यम से भेजी जा रही है। इसी कंपनी के इंजीनियर रोबोटिक्स लैब स्थापित करेंगे। इसके लिए संस्था को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना है।