‘ACNTIMES.COM’ की आपत्ति वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने की स्वीकार, कंटेंट चोरी की झूठी शिकायत पर 40 घंटे में सेवा बंद करने का दिया था नोटिस

विश्वसनीयता के अभियान, उद्देश्य और कार्य के मामले में एसीएन टाइम्स.कॉम ने एक उपलब्धि हासिल की है। विश्वसनीयता को लेकर हुई झूठी शिकायत पर बिना जांच-पड़ताल सेवा बाधित करने का नोटिस देने वाली वेब होस्टिंग कंपनी ने एसीएन टाइम्स की मान्य कर लिया है।

‘ACNTIMES.COM’ की आपत्ति वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने की स्वीकार, कंटेंट चोरी की झूठी शिकायत पर 40 घंटे में सेवा बंद करने का दिया था नोटिस

डेस्क @ एसीएन टाइम्स कुछ लोगों के लिए कट, कॉपी और पेस्ट ही पत्रकारिता है और दूसरों को भी अपने जैसा ही समझते हैं। आपका अपना एसीएन टाइम्स.कॉम इस अवधारणा से कोसों दूर है और आगे भी बना रहेगा, क्योंकि हमारे साथ आपका भरोसा जुड़ा है। इसी ताकत के दम पर एसीएन टाइम्स.कॉम ने एक साजिश को विफल करने में सफलता पाई है।

पत्रकारिता की आड़ लेकर दूसरों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित एक तथाकथित न्यूज वेबसाइट की झूठी शिकायत पर एसीएन टाइम्स.कॉम को उसकी वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने 40 घंटे में कंटेंट रिमूव नहीं करने पर सेवा बाधित करने का नोटिस जारी किया था। यह एक पक्षीय कार्यवाई गलत थी, यह वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने मान लिया है। हालांकि यह सफलता आंशिक ही है क्योंकि जब तक एसीएन टाइम्स.कॉम के विरुद्ध साजिश रचने वाले दंडित नहीं होते, तब तक इसे 100 फीसदी नहीं माना जा सकता है।

बहुत ही कम समय में ही एसीएन टाइम्स.कॉम ने अलग मुकाम हासिल किया है जो आप सभी सुधि पाठकों के स्नेह के बिना संभव नहीं था। वहीं इसके उलट कतिपय लोगों या समूह के हिस्से ‘ईर्ष्या’ आई और खुद कंटेंट चुराने वालों ने ही एसीएन टाइम्स.कॉम पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एसीएन टाइम्स.कॉम की वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी से झूठी शिकायत कर दी।

होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने बिना जांच-पड़ताल के कथित विवादित कंटेंट 40 घंटे में रिमूव करने का नोटिस एसीएन टाइम्स.कॉम को जारी कर दिया। इसमें चेतावनी दी गई थी कि कंटेंट रिमूव नहीं किए जाने पर उसके द्वारा दी जा रही सेवाएं बाधित कर दी जाएंगी। इस पर टीम एसीएन टाइम्स.कॉम तत्काल हरकत में आई और मामले की सत्यता जांची गई। इसमें एसीएन टाइम्स.कॉम अपने कमिटमेंट, उद्देश्य और कार्य के मामले में 100 फीसदी खरा उतरा। तकनीकी टीम ने शिकायत झूठी होने के प्रमाण के साथ होस्टिंग प्रदाता कंपनी द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई। साथ ही झूठी शिकायत करने वालों का पूरा ब्यौरा भी चाहा गया।

एसीएन टाइम्स.कॉम द्वारा कंटेंट चोरी के आरोप झूठे होने के संबंध में दिए तर्क और प्रमाण को वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी ने न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि उसे मान्य भी किया। होस्टिंग प्रदाता कंपनी से प्राप्त ई-मेल यहां साझा किया जा रहा है किंतु व्यावसायिक प्रतिबद्धता और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए कंपनी के नाम को छिपा दिया गया है।

झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के एसीएन टाइम्स.कॉम के निश्चय के बारे में सहयोग प्रदान करने को लेकर भी कंपनी ने आश्वस्त किया है। 

गलाकाट प्रतियोगिता नहीं, सबको साथ लेकर चलने का पैरोकार है एसीएन टाइम्स.कॉम  

एसीएन टाइम्स.कॉम के विरुद्ध साजिश किसने और कैसे की, यह आप नीचे दी गई लिंक ओपन कर जान सकते हैं। चूंकि एसीएन टाइम्स.कॉम गलाकाट प्रतियोगिता में यकीन नहीं रखता बल्कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का पैरोकार है, इसलिए अपने जैसे सभी प्लेटफॉर्म का संचालन करने वालों को हमेशा सतर्क रहने की सार्वजनिक अपील भी की है।

यहां पढ़ें एसीएन टाइम्स पर लगे आरोप का पूरा मामला

ACNTIMES.COM ने दूसरी वेबसाइट से चुराई खबर ! 40 घंटे में कंटेंट रिमूव नहीं करने पर वेबसाइट बंद करने का मिला नोटिस, जानिए- क्या है पूरा मामला

वह खबर जिसे चुराने का झूठा आरोप एसीएन टाइम्स पर लगा

Sahara India Manager Jaild : जमा राशि का भुगतान नहीं करने पर सहारा इंडिया के प्रबंधक मो. अजीज कादरी को 6 माह का कारावास, उपभोक्ता फोरम ने सुनाई सजा